अल्मोड़ा: कल से 10 अक्टूबर तक हर रोज 8 घंटे बंद रहेगी एनटीडी-कफड़खान सड़क

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि नगर के निकटवर्ती एनटीडी-कफड़खान मोटरमार्ग में कल से हाटमिक्स कार्य चलेगा। इस कारण…

कल से 10 अक्टूबर तक हर रोज 8 घंटे बंद रहेगी एनटीडी-कफड़खान सड़क

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि नगर के निकटवर्ती एनटीडी-कफड़खान मोटरमार्ग में कल से हाटमिक्स कार्य चलेगा। इस कारण इस मार्ग में 02 अक्टूबर, 2024 से 10 अक्टूबर, 2024 तक सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक समस्त वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रतिबंधित अवधि में वैकल्पिक मार्ग के रूप में शैल बाईपास से कफड़खान का उपयोग किया जा सकता है। यह प्रतिबन्ध अग्निशमन वाहन एवं एम्बुलेंस पर लागू नहीं होगा।

उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जयवर्धन शर्मा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा व चौकी प्रभारी एनटीडी को निर्देश दिये हैं कि वे इस आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराएं और अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड, अल्मोड़ा इस प्रतिबन्ध और वैकल्पिक मार्ग की सूचना प्रतिबंधित क्षेत्र के दोनों ओर सार्वजनिक स्थल में प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *