Almora News : फर्जीवाड़े की शिकायत पर Ph.D. Entrance Exam रद्द, एनएसयूआई ने बताया छात्र हितों की जीत, जांच कमेटी का जताया आभार
CNE Reporter Almora
पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हुए कथित फर्जीवाड़े की शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने गणित पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम को रद्द कर दिया है। यह परीक्षा गत 31 दिसंबर 2020 को हुई थी। एनएसयूआई ने इस मामले को जोर—शोर से उठाते हुए गत दिनों कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल को परिसर निदेशक अल्मोड़ा के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया था।
छात्र नेता व प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट ने यहां जारी बयान में कहा कि यह निर्णय छात्रों की जीत है। उन्होंने कहा कि एनएसयूआई द्वारा हमेशा छात्रों की आवाज को बुलंद करने का काम किया गया है। गोपाल भट्ट ने कहा कि तत्काल फर्जीवाड़े में लिप्त प्रोफेसर और उच्च पद में बैठे लोगों को पद मुक्त करके उनके खिलाफ कानूनी कारवाई भी होनी चाहिए। विश्वविद्यालय स्तर पर ऐसा फर्जीवाड़े का होना मेहनत करने वाले छात्रों के साथ बड़ा अन्याय है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से प्रेरित प्रोफेसर के चेहरे अब बेनकाब हो रहे हैं। अभी अनेकों प्रोफेसरों द्वारा तथाकथित ऐसे काम किये हैं उनको भी छात्र संगठन जल्द उजागर करेगा। उन्होंने जांच कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए अब शीघ्र दोबारा परीक्षा करवाने की माग भी की। ज्ञात रहे कि एनएसयूआई द्वारा दिये गये ज्ञापन में गणित विषय कुमाऊँ विश्वविद्यालय पीएचडी एंट्रेस एग्जाम में हुये फर्जीवाडे में लिप्त प्रशाशनिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने, गणित विषय से सम्बन्धित परीक्षक को तुरंत हटाये जाने, इस मामले में लिप्त प्रशासनिक पद में बैठे लोगों को तुरंत पद से हटाया जाने, सुधार परीक्षा दे रहे छात्रों का परीक्षाफल जल्द से जल्द घोषित करने की मांग की गई थी। ऐसा नही होने पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी भी जारी की गई थी। ज्ञापन देने वालों में विक्रम सिंह, अमित बिष्ट आदि शामिल थे।