सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां डिग्री कॉलेज की प्राचार्य पर लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने आज प्राचार्य का पुतला दहन कर डाला। वक्ताओं ने कहा कि यदि जल्द प्राचार्य कॉलेज नहीं पहुंची, तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
कार्यकर्ता सोमवार को कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने इस मामले को लेकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्राचार्य लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इस कारण नये प्रवेश के लिए आने वाले छात्रों को परेशानी हो रही है। लाखों रुपये का वेतन लेने के बाद भी उन्हें छात्रों की कोई चिंता नहीं है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भी प्राचार्य कॉलेज नहीं पहुंचेंगी तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने प्राचार्य का पुतला दहन किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार, प्रकाश वाछमी, गोविंद चंदोला, जयदीप कुमार, सचिन कठायत, पंकज जोशी, गोविंद दानू आदि मौजूद रहे। पवन बघरी, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।