अल्मोड़ा। एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंक डाला। वायदे के मुताबिक रोजगार नहीं दिए जाने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश था। उन्होंने सरकारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्पष्ट नीति बनाकर बेरोजगारों को रोजगार देने की पुरजोर मांग की।
पुतला दहन कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस व एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार रोजगार देने में नाकाम रही हैं। ये सरकारें पहाड़ के पानी व पहाड़ की जवानी को पहाड़ के काम में लगाने तथा नशा नहीं रोजगार दो के नारे पर कोई काम नहीं कर रही हैं। युकां के वैभव पाण्डे ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वादा करती थी लेकिन अब डबल इंजन की सरकार फेल है। आज युवाओं को रोजगार देने के बजाय नशे की ओर धकेल रही है। डबल इंजन सरकार के सारे वायदे खोखले साबित हुए हैं। संगठन नेताओं ने मांग की कि रोजगार पर स्पष्ट नीति बनाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए
पुतला दहन कार्यक्रम में ललित फत्याल, कमल कोरंगा, उज्जवल जोशी, पवन रौतेला, राहुल अधिकारी, सोहित भट्ट, गोपाल भट्ट, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, संगम पांडे, मयंक मटियानी, हिमांशु बिष्ट, जमन बिष्ट, रोहन आर्या, मनोज कनवाल, ध्रुव कुमार, नवीन नेगी, पुनीत प्रभात, गोकुल जोशी, गोपाल सिंह, कमल पंत, नितिन बिष्ट, मोहित बिष्ट, गौरव बिष्ट आदि शामिल थे।
आक्रोश : एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, रोजगार के मुद्दे पर सरकारों को बताया फेल
अल्मोड़ा। एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूंक डाला। वायदे के मुताबिक रोजगार नहीं दिए…