अल्मोड़ा: अब पैदल सफर से मिलेगी छुट्टी, मेरगांव क्षेत्र के लिए खुशखबरी

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा30 अगस्त, 2020 विकासखंड लमगड़ा अंतर्गत पोखरी-मेरगांव क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों को अब पैदल सफर कर पसीना नहीं बहाना पड़ेगा। सब…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
30 अगस्त, 2020
विकासखंड लमगड़ा अंतर्गत पोखरी-मेरगांव क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों को अब पैदल सफर कर पसीना नहीं बहाना पड़ेगा। सब ठीकठाक रहा तो जल्द ही वह वाहन से अपने आसरे के समीप उतरेंगे और वहीं से वाहन में चढ़ेंगे। इन गांवों के लिए खुशखबरी ये है कि सालों पुराना सड़क का सपना अब साकार होने जा रहा है। रविवार को सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो गया। जिसका श्रीगणेश जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक रावत ने किया।
पोखरी मेरगांव के समीप सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए जिला पंचायत सदस्य त्रिलोक सिंह रावत ने कहा कि यह सड़क वर्ष 2012 से स्वीकृत है। जो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत है। सांसद अजय टम्टा के अथक प्रयासों से अब जाकर इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो पा रहा है। यह सड़क करीब 9 किमी स्वीकृत है। श्री रावत ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी और क्षेत्र की गुढोली, उन्यूड़ा, मेरगांव, भागादयोलि, डोठा, मोर पट्यूरी, मोतियापाथर आदि ग्राम पंचायतों को लाभ मिलेगा और उनका सालों पुराना सड़क का सपना साकार होगा। क्षेत्र के कई लोगों ने इसके लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व सांसद का आभार जताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *