अब WhatsApp ग्रुप एडमिन एड कर सकेंगे 512 की जगह 1024 मेंबर

WhatsApp New Update| मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर यूजर्स को नए फीचर्स का फायदा मिल रहा है। अब इसका ग्रुप मैसेजिंग सिस्टम बड़े बदलाव के दौर…

अब WhatsApp ग्रुप एडमिन एड कर सकेंगे 512 की जगह 1024 मेंबर

WhatsApp New Update| मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर यूजर्स को नए फीचर्स का फायदा मिल रहा है। अब इसका ग्रुप मैसेजिंग सिस्टम बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। पहले एक ग्रुप में सिर्फ 256 मेंबर्स को ऐड किया जा सकता था। अब यह संख्या बढ़कर 512 हो गई है। हालांकि एक नई रिपोर्ट के अनुसार ग्रुप के सदस्यों की संख्या एक बार फिर बढ़ाई जा सकती है। यह संख्या पहले की तुलना में डबल हो जाएगी। अन्य मैसेजिग ऐप की तुलना में WhatApp ग्रुप में सदस्यों की संख्या कम रहती है। नए बदलाव के बाद यह अंतर खत्म हो जाएगा। WhatApp ग्रुप में 1024 सदस्यों को जोड़ा जा सकता है। इस नए अपडेट पर टेस्टिंग चल रही है। इस तरह एक साथ हजारों लोगों तक पहुंचा जा सकता है। साथ ही ग्रुप मैसेजिंग का अनुभव यूजर्स के लिए बेहतर होगा।

WhatApp बीटा वर्जन में टेस्टिंग कर रहा है

WhatApp अपडेट प्लेटफॉर्म WABetaInfo के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाला ऐप वर्तमान में 512 यूजर्स की ग्रुप लिमिट में बदलाव का परीक्षण कर रहा है। अब एडमिन को एक ग्रुप में अधिकतम 1024 सदस्यों को शामिल करने का ऑप्शन दिया गया है। बीटा यूजर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। साथ ही इस फीचर का फायदा चुनिंदा बीटा यूजर्स को मिल रहा है।

व्हाट्सऐप के नए फीचर को कैसे चेक करें

क्या आपको इस बात की जानकारी हैं कि आप कैसे चेक करेंगे कि आपको व्हाट्सऐप का यह नया अपग्रेड मिल पाया है या नहीं। इसके लिए आपको करना यह होगा कि आपको अपने व्हाट्सऐप अकाउंट से नया ग्रुप क्रिएट करना होगा जिसमें आप 512 से ज्यादा मेंबर्स को ऐड कर सकें।

दूसरा तरीका यह है कि आप अपने पुराने व्हाट्सऐप ग्रुप में नए मेंबर्स को ऐड करके भी व्हाट्सऐप के अपग्रेड का पता लगा सकते हैं। साथ ही बता दें कि व्हाट्सएप पर कई नए फीचर्स का काफी समय से इंतजार था जिसमें पोल (Pole), अवतार (Avtar), एडिट (Edit), वॉइस स्टेटस अपडेट (Voice Status Update) जैसे फीचर्स हैं।

व्यू वन्स फीचर में बदलाव

WhatApp ने प्राइवेसी देते हुए अपने व्यू वन्स (View Once) फीचर में बदलाव किया है। अब यूजर्स व्यू वन्स में स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेंगे। यह विकल्प बंद कर दिया गया है।

नकली नोटों की भी हो सके e-FIR, अपर मुख्य सचिव ने दिए व्यवस्था बनाने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *