HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: अब माल रोड में सिर्फ एक तरफ ही पार्क होंगे दुपहिया...

अल्मोड़ा: अब माल रोड में सिर्फ एक तरफ ही पार्क होंगे दुपहिया वाहन

✍️ एसएसपी ने लिया माल रोड, बस स्टेशन व टैक्सी स्टेण्डों का जायजा
✍️ व्यवस्था को सुगम बनाने संबंधी दिए कई जरुरी दिशा—निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने माल रोड समेत टैक्सी स्टेण्डों व बस स्टेशनों का स्वयं भ्रमण किया। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को चौकस बनाने के लिए यातायात व्यवस्था में लगे कार्मिकों को जरुरी निर्देश दिए और सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।

अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने की दृष्टि से एसएसपी ने स्वयं नगर की माल रोड, चौघानपाटा, केमू स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड, शिखर तिराहा, एलआर साह रोड का भ्रमण किया और नगर में स्थित पार्किंग स्थलों की क्षमता की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यातायात प्रभारी को निर्देश दिए कि यातायात में बाधक बन रहे सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाया जाए और दोपहिया वाहनों को सड़क के एक ही साइड पा​र्क करवाया जाए। इसके लिए सड़क किनारे पर साइड चिह्नित कर पट्टी लगाई जाए। उन्होंने जनसुविधा के लिए सड़क की दूसरी साइड को पूर्ण रूप खाली रखने के निर्देश दिए, ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।

उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि नो-पार्किंग जोन में लगे वाहनों पर जेमर, चैन लगाकर चालान चस्पा किया जाए। साथ ही सड़क किनारे लम्बे समय से खड़े वाहनों के स्वामियों को नोटिस भेजकर हटवाने की कार्यवाही करें। भ्रमण के दौरान एसएसपी ने नगर के जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से यातायात संबंधी समस्या सुनी और सुझाव लिये। इस दौरान उनके साथ यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी, पीआरओ सुनील धानिक, प्रभारी इन्टरसेप्टर सुमित पाण्डे, प्रशिक्षु उप निरीक्षक हर्षपाल आदि भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments