ब्रेकिंग न्यूज : अब वाहन की पूरी क्षमता के अनुसार भरी जा सकेंगी सवारियां, किराया भी कोरोना काल से पहले का ही लगेगा

देहरादून। उत्तराखंड से अंतरराज्यीय परिवहन पर लगी रोक तत्काल प्रभाव से हट गई है। मुख्य सचिव के आदेश में यह कर दिया गया है कि…

देहरादून। उत्तराखंड से अंतरराज्यीय परिवहन पर लगी रोक तत्काल प्रभाव से हट गई है। मुख्य सचिव के आदेश में यह कर दिया गया है कि अब अंतरराज्यीय परिवहन सुचारू हो सकेगा लेकिन एक दिन में रोडवेज की बसें प्रदेशों में अधिकतम 100—100 फेरे ही लगा सकेंगीं।

इसके अलावा सवारियों के बैठने की शर्त भी पूर्व निर्धारित कर दी गई है। यानी अब सोशल डिस्टेसिंग के कारण बसों या दूसरी परिवहन साधनों में कम सवारियां बिठाने का नियम लागू नहीं होगा। इसके अलावा भी वाहनों का किराया भी पूर्ववत ही रहेगा। यानी अब कोरोना काल में बढ़ाया गया किराया नहीं वसूला जाएगा।

ब्रेकिंग न्यूज : और विवरण के लिए पढ़ें हमारी यह खबर, आ गई अंतरराज्यीय परिवहन की एसओपी, पढ़िए क्या हैं शर्तें

http://creativenewsexpress.com/sop-of-interstate-transport-has-arrived/


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *