NainitalRailwayUttar PradeshUttarakhand

यात्रियों के लिए खुशखबरी : अब 2 जनवरी तक चलेगी हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल

बरेली। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 03019 और 03020 का संचालन लगभग एक महीने के लिए बढ़ा दिया है।

रेलवे के आदेश के अनुसार गाड़ी संख्या 03019 हावड़ा-काठगोदाम दैनिक विशेष गाड़ी का संचालन 1 दिसम्बर 2020 से 31 दिसम्बर 2020 तक तथा 03020 काठगोदाम-हावड़ा दैनिक विशेष गाड़ी का संचालन 3 दिसम्बर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक के लिये बढ़ाया गया है। इस गाड़ी के संचालन समय एवं रेक संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

गाड़ी संख्या 03019 हावड़ा-काठगोदाम 1 दिसम्बर से प्रतिदिन हावड़ा से 21:45 बजे प्रस्थान कर रूद्रपुर सिटी से 7:23 बजे, लालकुआं से 7:55 बजे तथा हल्द्वानी से 8:27 बजे छूटकर काठगोदाम 9:00 बजे पहुंचेगी। तो वही दूसरी ओर 03020 काठगोदाम-हावड़ा 3 दिसम्बर से प्रतिदिन काठगोदाम से 21:50 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 22:10 बजे, लालकुआं से 22:52 बजे, रूद्रपुर सिटी से 23:25 बजे छूटकर हावड़ा 12:40 बजे पहुंचेगी।

इस गाडी में जीएसएलआर/डी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 7, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती