सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
यदि जरूरत पड़ी तो कोरोना के मरीजों को रेल गाड़ी में तैयार किये गए कोविड केयर कोच में भर्ती किया जा सकता है, लेकिन इन हालातों में राज्य सरकार को रेलवे से यह सुविधा मांगनी होगी। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में बरेली, कासगंज आदि स्टेशनों पर कोविड केयर कोच उपलब्ध हैं।
रेल की पुरानी कोच को परिवर्तित कर पूरे देश में कुल 217 कोविड केयर कोच तैयार किए गए हैं। जिसे विभिन्न स्टेशनों पर खड़ा किया गया है। यदि उत्तराखंड सरकार मांग करती है तो लालकुआं, हल्द्वानी, काठगोदाम स्टेशन पर भी रेल कोच भेजी जाएगी।
Big News : 01 मई से 18 से ऊपर आयु वर्ग के सभी लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
एक डिब्बे में 12 कोविड केयर बर्थ रेलवे की ओर से तैयार की गई कोविड केयर कोच में मिडिल बर्थ को निकाल दिया गया है। वहीं ऊपर की बर्थ का प्रयोग सामान रखने के लिए किया जाना है। सिपर्फ नीचे की बर्थ का प्रयोग मरीजों को भर्ती करने के लिए किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक डिब्बे में 12 बर्थ की व्यवस्था है। प्रत्येक कोच में शौचालय व स्नानागार की व्यवस्था की गई है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल भर्ती
Big Breaking : उत्तराखंड में कोरोना का बढ़ रहा प्रकोप, 24 की चली गई जान, 2 हजार 160 नए केस
कोरोना के बढ़ते मामलों पर कोर्ट ने उप्र. सरकार को दिए 26 अप्रैल तक लॉकडाउन के आदेश
बागेश्वर : देवता का समझते रहे प्रकोप और बीमारी ने ले ली जान, अस्पताल में महिला की मौत
ब्रेकिंग : दिल्ली में कोरोना के 25 हजार से अधिक नए मामले, 161 की मौत
नैनीताल जिले में आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन अनिवार्य, जारी हुए नए आदेश