दिनकर प्रकाश जोशी, सोमेश्वर
सोमेश्वर क्षेत्र में अब सुबह—सवेरे लोगों को दुग्ध संघ अल्मोड़ा का ताजा आंचल दूध और अन्य दुग्ध उत्पाद उपलब्ध हो जाएंगे। अब क्षेत्र के लिए दुग्ध संघ से एटीएम दुग्ध वाहन का संचालन शुरू हो चुका है। क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री रेखा आर्या के प्रयासों से यह सुविधा क्षेत्र में शुरू हो सकी है। आज राज्यमंत्री ने अल्मोड़ा से इस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सोमेश्वर में विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डा. देवेंद्र जोशी ने संयुक्त रूप से वैन से दूध व दुग्ध उत्पाद प्रदान कर नई सेवा का शुभारंभ किया।
सोमेश्वर क्षेत्र में नई सुविधा के तहत राज्यमंत्री रेखा आर्या के प्रयास से आज से दुग्ध संघ के आंचल उत्पादों को उपलब्ध कराने के लिए एटीएम दुग्ध वाहन का संचालन शुरू हो गया है। जो प्रतिदिन सुबह आंचल दूध, दही, छांछ, मक्खन, पनीर, घी व खोया लेकर सोमेश्वर पहुंचेगी और ये ताजे उत्पाद उपलब्ध कराएगी। एटीएम वैन के सेल्समैन दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि निर्धारित रेटों पर यह सामग्री उपलब्ध होगी। वैन चालक कंचन कुमार ने बताया कि बताया कि वैन प्रतिदिन सुबह 6 बजे सोमेश्वर पहुंचेगी। इस सुविधा के लिए क्षेत्र के लोगों ने राज्यमंत्री रेखा आर्या का आभार व्यक्त किया है। यहां वैन के शुभारंभ मौके पर पंकज जोशी, गिरीश जोशी, गणेश तिवारी, प्रमोद कुमार, विक्की बिष्ट, राजेंद्र सिंह, गिरीश पांडे, केवल राम आदि कई लोग मौजूद रहे। एटीएम वैन देख लोगों में इस सुविधा के प्रति उत्सुकता देखी गई।
बड़ी खबर उत्तराखंड : 6 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले
ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस
डाउनलोड करे PDF File : UKSSSC ने इन 513 पदों पर निकली नियुक्त्यिां