Big News : अब 12 से 16 हफ्ते के बीच लगेगी कोरोना की दूसरी vaccine, Ntagi की सिफारिशों पर लिया गया फैसला, जानिये क्या है वजह….

Corona virus को लेकर लगाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच समय बढ़ाने को मंजूरी मिलने के बाद अब 12 से 16…


Corona virus को लेकर लगाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन की दो डोज के बीच समय बढ़ाने को मंजूरी मिलने के बाद अब 12 से 16 हफ्ते के बीच लोगों को दूसरी लगेगी वैक्सीन लगाई जायेगी।

यानी वैक्सीन की दो खुराक के बीच गैप 6-8 हफ्ते से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया गया है। अभी तक यह vaccine की दो खुराकों के बीच का अंतराल चार से आठ हफ्ते था।

अब 12 से 16 हफ्ते के बीच लगेगी कोरोना की दूसरी vaccine, Ntagi की सिफारिशों पर लिया गया फैसला, जानिये क्या है वजह…

कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच Vaccination पर बनाई गई राष्ट्रीय तकनीकी सलाहाकर समूह (एनटीएजीआई) ने कई सिफारिशें की हैं। Ntagi का कहना है कि Covishield की दो खुराक के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12-16 सप्ताह किया जाए और कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों को recovery के 6 महीने के बाद वैक्सीन लगाई जाए। इसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

एनटीएजीआई ने यह भी सुझाव दिया है कि Pregnant women को किसी भी कोरोना वैक्सीन लेने का विकल्प दिया जा सकता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रसव के बाद किसी भी समय टीका लगाया जा सकता है। इसके साथ ही एनटीएजीआई ने यह भी कहा है कि संक्रमितों को रिकवरी के छह महीने बाद तक Corona vaccination से बचना चाहिए।

Big News – पड़ताल : तो क्या सच में आने वाली है Corona की तीसरी Dangerous wave ? कब तक आयेगी, कैसा होगा इसका स्वरूप, truth है या सिर्फ Media propaganda, पढ़िये पूरी ख़बर…

एनटीएजीआई की सिफारिश से पहले डॉक्टरों ने Corona infected को रिकवरी के तीन महीने बाद वैक्सीन लगवाने का सुझाव दिया है। सीडीसी यूएस की Guideline में भी कोरोना से रिकवरी के 90 दिन के बाद वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है, जिसमें अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इसलिए बढ़ाया है यह गैप
दरअसल, UK, Brazil and South Africa में 17 हजार से ज्यादा लोगों पर ट्रायल किया गया जिसमें पाया गया कि कोविशील्ड की दो डोज के बीच 6 हफ्ते के बजाय अगर 12 हफ्ते का अंतर रखा जाए तो Virus के खिलाफ Immunity विकसित करने की उसकी क्षमता ज्यादा हो जाती है। आंकड़े बताते हैं कि जिन्होंने Covishield की दोनों डोज 6 हफ्तों के अंतर में ली उनमें 55% जबकि जिन्होंने 12 हफ्ते में ली उनमें यह 81% असरदायी साबित हुई। यहां तक कि Covishield की पहली डोज ही तीन से 12 हफ्ते तक 76% Effective साबित हुई।

Big Breaking : यूपी की चित्रकूट जेल में गैंगवार, फायरिंग में दो बदमाशों की मौत, पुलिस एनकाउंटर में फायरिंग का आरोपी गैंगस्टर अंशु दीक्षित भी ढेर

कोरोना वायरस भी एक प्राणी है, उसे भी जीने का अधिकार है – पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

कोरोना की दूसरी लहर में बर्बाद हुआ उत्तराखंड परिवहन निगम, जाम हैं सैंकड़ों रोडवेज बसों के पहिये, यूनियन ने प्रदेश सरकार से मांगे 500 करोड़

Job Alert : डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में नियुक्तियां, 83 पदों पर भर्ती, 22 मई तक करें आवेदन

नही रही ‘लव यू जिंदगी’ की गीत पर थिरकने वाली ब्रेव गर्ल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *