मरीज जागरूक हुआ तो अवश्य मिलेगी राहत
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सरकार के आदेश पर अब जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को नि:शुल्क ब्लड टेस्ट की सुविधा शुरू हो चुकी है। सुविधा का लाभ लेने के लिए बस मरीज को जागरूक होना है। चिकित्सक की सलाह पर चिकित्सालय की लैब में ही परीक्षण करवाना है।
प्रदेश सरकार ने जनता को नि:शुल्क ब्लड टेस्ट की सुविधा प्रदान की थी। प्रारंभिक चरण में यह सुविधा मात्र जिला चिकित्सालय में ही थी। जिला चिकित्सालय में इस तरह की सुविधा देने के लिए चंदन डाइग्नोस्टिक से अनुबंध हुआ था। इधर अब इस सुविधा का लाभ अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा, बैजनाथ व कपकोट के साथ ही काफलीगैर, कौसानी आदि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी दिया जाने लगा है। इसके तहत चिकित्सक मरीज को जिन ब्लड टेस्टों की सलाह देगा, उसे सरकारी चिकित्सालय में ही नि:शुल्क कराया जाएगा तथा परीक्षण करने वाले लैब तकनीशियन को निश्चित समय में रिपोर्ट देनी होगी। यदि अस्पताल में यह सुविधा नहीं मिलती है तो इसके लिए मरीज शिकायत कर सकता है और किसी भी प्रकार की असुविधा के लिए विभाग उत्तरदायित्व होगा। शिकायत सरकार से मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के टाल फ्री नंबर समेत जिले के सीएमएस या सीएमओ व जिलाधिकारी से की जा सकती है।
एक नहीं कई जांचें होंगी
नि:शुल्क ब्लड टेस्ट में रक्त ग्रुप से लेकर कैंसर के बड़े व महंगे टेस्ट शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिला चिकित्सालय समेत कई अन्य चिकित्सालयों में निशुल्क ब्लड टेस्ट लैब प्रारंभ कर दी है।
शिकायत पर कार्यवाही
एसीएमओ बागेश्वर डा. हरीश पोखरिया ने बताया कि सरकार के निर्देश पर पीएचसी व सीएचसी पर निशुल्क सेवा प्रारंभ की जा रही है। जनता को चाहिए कि वह जागरूक होकर इस योजना का लाभ ले। सभी चिकित्सकों को भी बाहर से टैस्ट न कराने के निर्देश दिए गए हैं, ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।