अब भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भेजी कंगना रनौत को उलाहना, बोले —ए भाई, ई कंगना के कुछ ना बुझाई… न समझ आवे आम, न बुझाये मूली… अ खाली हर बात पे जुबान खूली…
मुंबई। कंगना रनौत अपने एक ट्वीट को लेकर अब तक पंजाबी एक्टर्स व गायकों के निशानों पर तो थी ही अब उन्हें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी उलाहना भेजी है। खेसारी लाल ने सोशल मीडिया पर कहा कि कंगना को कुछ समझ नहीं आता वे फालतू बोलती रहती हैं।
लालकुआं न्यूज : गोरापड़ाव गौला गेट बंद कर वाहन स्वामियों ने निकाली क्रशर मालिकों के खिलाफ भड़ास, भाड़ा बढ़ाने की कर रहे मांग
दरअसल कंगना के एक गलत ट्वीट ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है। हाल ही में कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी की थी। इसे लेकर एक्टर दिलजीत दोसांझ ने उन्हें फटकार लगाई तो वहीं पंजाबी इंडस्ट्री के सेलेब्स ने उन्हें ट्विटर पर घेरा।
कंगना अपने बयान के चलते बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री के भी सितारों के निशाने पर आ गई हैं। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने कंगना रनौत के बयान पर नाराजगी जताते हुए एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि कंगना को कुछ समझ नहीं है फिर भी वह टिप्पणी करती हैं। खेसारी ने अपने ट्वीट में लिखा- ”ए भाई, ई कंगना के कुछ ना बुझाई… न समझ आवे आम, न बुझाये मूली… अ खाली हर बात पे जुबान खूली… किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान. बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा।”
सुनो कहानी/आज सुनें कथाकार इंदिरा किसलय की तीन लघुकथाएं | CNE TV | Creative News Express
इसके अलावा एक और ट्वीट में खेसारी लाल यादव ने किसानों को अपना समर्थन दिया। इसमें उन्होंने लिखा- ”किसानों को हमारे साथ की जरुरत है, हम सब उनके साथ खड़े हैं। किसानों की मांगें जायज हैं, विरोध का तरीका जायज है, उम्मीद है सरकार इनकी मांगें मानेगी।”