बनभूलपुरा हिंसा: अब 05 महिला उपद्रवी गिरफ्तार, कुल 89 गिरफ्तारियां

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: 08 फरवरी 2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के मामले में उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही…

अब 05 महिला उपद्रवी गिरफ्तार, कुल 89 गिरफ्तारियां



सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी: 08 फरवरी 2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के मामले में उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसमें पथराव, आगजनी व गोलीबारी जैसी घटनाओं को लेकर थाना बनभूलपुरा में तीन अभियोग दर्ज हैं। इधर इस दंगे में शामिल 05 महिला उपद्रवी भी गिरफ्तार कर ली गई हैं। मामले में अब तक 89 उपद्रवी गिरफ्तार हो चुके हैं।

उक्त हिंसक घटना में संलिप्त महिलाओं को चिन्हित करने के बाद अब पुलिस टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इनमें शहनाज पत्नी स्व. जमील अहमद, सोनी पत्नी नाजिम मिकरानी, शमशीर पुत्री स्व. जमील अहमद, सलमा पत्नी नफीस अहमद निवासीगण मलिक का बगीचा, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल तथा रेशमा पत्नी मौ. यामीन, निवासी इन्द्रानगर, मौहम्मदी मस्जिद के सामने, थाना बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल शामिल हैं। मामले में अब तक पुलिस कार्यवाही में कुल 89 उपद्रवी गिरफ्तार हो चुके हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *