दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को आयकर विभाग से जारी हो सकता है नोटिस

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा जनपद में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को आयकर विभाग से नोटिस जारी हो सकता है।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जनपद में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत दो दर्जन से अधिक शिक्षकों को आयकर विभाग से नोटिस जारी हो सकता है। इन शिक्षकों के आयकर को लेकर विभागीय कार्यालय के टैन में आयकर का नोटिस जारी हुआ है।

समग्र शिक्षा अभियान अल्मोड़ा के वित्त अधिकारी की ओर से जनपद क समस्त खंड एवं उप शिक्षा अधिकारियों, ताकुला को छोड़कर अध्यापकों के आयकार चालान के संबंध में पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि संबंधित विकासखंडों में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कार्यरत कुछ अध्यापकों के वित्तीय वर्ष 2021-22 (Assessment Year-2022-23) में फार्म 16 में आयकर देय आने पर भी उनके द्वारा मकान किराया, under section 80C के अन्तर्गत बचत (LIC, PPA, PLI, NSC, Education Fee, etc.). Home Lone के ब्याज तथा किस्त की धनराशि एवं स्वास्थ्य बीमा की धनराशि घटाकार आयकर में छूट प्राप्त की गयी है। जिस कारण कार्यालय के टैन में आयकर का आनलाईन नोटिस प्राप्त हुआ है।

अतः निर्देशित किया जाता है कि जनपद के संबंधित खंड एवं उप शिक्षा अधिकारी संलग्न सूची के अनुसार अपने विकासखंड में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत कार्यरत अध्यापकों से छूट सम्बन्धी समस्त अभिलेख एवं यदि चालान के माध्यम से अवशेष आयकर जमा किया गया है तो चालान की एक प्रति अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में तीन दिन के भीतर जमा करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। छूट सम्बन्धी समस्त अभिलेखों एवं आयकर चालान की प्रति प्राप्त न होने पर सम्बन्धित अध्यापक को आयकर द्वारा नोटिस भेजा जा सकता है, जिसके लिये वह स्वयं उत्तरदायी होगा। पत्र में कहा गया है कि प्रकरण आयकर विभाग से संबंधित है अतः विशेष ध्यान दिया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *