गलत फहमी में न रहें सभी मंदिरों के कपाट नहीं खुलने वाले आठ जून से

नई दिल्ली। भले ही देश भर में आठ जून से सभी धार्मिक स्थलों के प्रवेश द्वार भक्तों के लिए खोले जाने की योजना घोषित हो…

कई रोज से बंद मकान में मिली बुजुर्ग की लाश

नई दिल्ली। भले ही देश भर में आठ जून से सभी धार्मिक स्थलों के प्रवेश द्वार भक्तों के लिए खोले जाने की योजना घोषित हो गई हो लेकिन अीाी भी कुछ ऐसे मंदिर हैं जो आठ जून से नहीं खोले जा सकेंगे। मथुरा के सभी बड़े मंदिर और दिल्ली के भी कुछ बड़े ‘धामों’ के कपाट 8 जून से नहीं खुलेंगे।
दिल्ली के प्राचीनतम मंदिरों में से एक यमुना बाजार स्थित मरघट वाले हनुमान जी के रूप में प्रसिद्ध मंदिर के ट्रस्ट ने भी अभी संयम और एहतियात बरतते हुए सुरक्षा और बचाव के सभी उपाय होने तक मंदिर के द्वार न खोलने पर सहमति जताई है।
मरघट वाले श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत वरुण शर्मा नेकहा कि मंदिर में आने वाले दर्शनार्थी और श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपाय किए जा रहे हैं। नया फर्श और रेलिंग लगाकर साफ-सफाई की व्यवस्था के भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इससे मंदिर खुलने के साथ ही उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित और भगवान के दर्शन के इंतजाम में सहायता होगी। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन को भी यहां एहतियाती उपाय तय करने होंगे।
मंदिर प्रशासन का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने पर ही मंदिरों को खोलने की इजाजत दी जाए, नहीं तो कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *