बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे ने “संविधान दिवस” पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर 26 नवम्बर को “संविधान दिवस” समारोह वृहद स्तर पर आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा 11:00…




बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर 26 नवम्बर को “संविधान दिवस” समारोह वृहद स्तर पर आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी द्वारा 11:00 बजे संविधान की प्रस्तावना (प्रियम्बल) पढ़े जाने के लाइव टेलीकास्ट के उपरान्त मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) आशीष कुमार अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अजय वाष्र्णेय सहित मंडल के शाखा अधिकारी एवं समस्त रेलकर्मियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ वर्चुअल मीडिया के माध्यम से कराया। इस अवसर पर सभी रेलकर्मियों को मौलिक कर्तव्यों की शपथ भी दिलायी गई। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रस्तावना अंकित बैनर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयं मंडल रेल प्रबंधक, दोनों अपर मंडल रेल प्रबंधकों सहित शाखा अधिकारी एवं रेलकर्मियों ने हस्ताक्षर कर संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

क्या आप जानतें है आपके PAN Card पर लिखे नंबर में छिपी होती हैं कई रोचक जानकारियां

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने बताया कि 26 नवम्बर, 1949 को संविधान सभा ने हमारे देश को संविधान दिया था, जिसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान को अंगीकार किये जाने की 71वीं वर्षगांठ पर केन्द्र सरकार द्वारा 26 नवम्बर, 2020 को “संविधान दिवस” मनाने का निर्णय लिया गया है। 71वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले आयोजन का मुख्य बिन्दु भारतीय संविधान में समाहित “मौलिक कर्तव्य” है। इस अभियान के तहत मौलिक कर्तव्यों पर आधारित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये, जिसमें ब्रोशर, पोस्टर, स्टैण्डीज तथा फ्लायर्स आदि के माध्यम से मौलिक कर्तव्यों के संबंध में जन-जागरण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भारत के संविधान एवं उसमें दिए गए मूल कर्तव्यों पर वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें संविधान में प्रदत्त मूल कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *