रेलवे न्यूज : पूर्वोत्तर रेलवे तैयार कर रहा वर्चुअल रेल म्यूजियम, घर बैठे ऐसे देखें

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा आज के तकनीकी युग में नई पद्धति का प्रयोग कर मुख्यालय, गोरखपुर स्थित रेल म्यूजियम का वर्चुअल टूर तैयार किया…

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा आज के तकनीकी युग में नई पद्धति का प्रयोग कर मुख्यालय, गोरखपुर स्थित रेल म्यूजियम का वर्चुअल टूर तैयार किया जा रहा है। जिसके माध्यम से घर बैठे ही रेल म्यूजियम के भ्रमण का आनंद लिया जा सकता है। वर्चुअल टूर को दो भागों- इमेज टूर तथा वीडियो टूर में बनाया जा रहा है।
इमेज टूर के अन्तर्गत रेल म्यूजियम का 360 डिग्री का पनोरमिक व्यू दर्शाया गया है। जिसके अन्तर्गत टिकट आफिस, ट्वाय ट्रेन, म्यूजियम बिल्डिंग, ए.सी.कोच रेस्टोरेन्ट, महाराजा एक्सप्रेस कोच, प्लेग्राउण्ड तथा म्यूजियम में प्रदर्शित विभिन्न सामग्रियों आदि के लिये अलग-अलग टैग होंगे। किसी भी टैग पर क्लिक करने के उपरान्त वह क्षेत्र खुल जाएगा। उदाहरण के तौर पर यदि म्यूजियम में प्रदर्शित विभिन्न सामग्रियों का टैग क्लिक किया जाता है तो उसके अन्तर्गत म्यूजियम में प्रदर्षित सभी प्रमुख चीजों का चित्र, पूरा इतिहास तथा उसकी महत्ता का विवरण उपलब्ध हो जाएगा। इसी प्रकार विभिन्न टैगों को क्लिक करने पर अलग-अलग चीजों की विस्तृत जानकारी सचित्र रूप में उपलब्ध हो जाएगी।


वीडियो टूर के अन्तर्गत वीडियो के माध्यम से क्रमानुसार एक-एक करके टिकट आफिस से लेकर ट्वाय ट्रेन, म्यूजियम बिल्डिंग, ए.सी.कोच रेस्टोरेन्ट, महाराजा एक्सप्रेस कोच, प्लेग्राउण्ड तथा म्यूजियम में प्रदर्शित विभिन्न सामग्रियों आदि तक की यात्रा सिलसिलेवार करायी जाएगी। इस वीडियो टूर में साउण्ड सिस्टम के माध्यम से प्रत्येक स्थल के बारे में समस्त जानकारी बोलती हुई आवाज के साथ उपलब्ध रहेगी। ट्वाॅय ट्रेन की रोमाचंक यात्रा सहित अनेक मनोहारी दृष्य इसमें चलती-फिरती फिल्म द्वारा जीवन्त रूप से प्रस्तुत किये जाएगे जो स्वयं में एक अनूठा अनुभव होगा। वीडियो टूर की कुल अवधि 12 से 14 मिनट की होगी जिसे अलग-अलग भागों में भी देखा जा सकेगा।
यह वर्चुअल टूर एन.ई. रेलवे की वेबसाइट के हेरिटेज लिंक, पूर्वोत्तर रेलवे के आफिशियल फेसबुक पेज N.E.Railway एवं ट्विटर हैंडल -@nerailwaygkp तथा यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर के म्यूजियम वेबसाइट पेज पर उपलब्ध करायी जाएगी।
ज्ञातव्य है कि पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय, गोरखपुर में स्थित रेल म्यूजियम पूर्वीै उत्तर प्रदेश के लोगों के मनोरंजन का प्रमुख केन्द्र है, जहां रेलवे के गौरवशाली अतीत से परिचित होने के साथ ही भरपूर स्वस्थ मनोरंजन का अवसर उपलब्ध होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *