HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ाः वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी-महरा

अल्मोड़ाः वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी-महरा

धौलादेवी में आयोजित सम्मान समारोह में बोले जागेश्वर के विधायक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा ने कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। श्री महरा आज धौलादेवी ब्लाक सभागार में आयोजित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। मुख्य वक्ता गजराज बिष्ट ने कहा कि बिना किसी पद पर रहे ही जिन लोगों ने कभी पार्टी की विचाराधारा नहीं छोड़ी, उनकी बदौलत ही आज भाजपा शिखर पर पहुंची है।

समारोह में सर्वप्रथम भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने सभी अतिथियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों के हाथों फूलमाला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक मोहन ंिसंह महरा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों एक-एक वोट देकर उन्हें विधानसभा में भेजा है, ऐसे में उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वे क्षेत्र के हित में काम करें और जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।

मुख्य वक्ता गजराज बिष्ट कहा कि कई ऐसे कार्यकर्ता रहे हैं, जो कभी किसी पद पर नहीं रहे, लेकिन उन्होंने हर परिस्थिति में खड़े रहकर पार्टी की विचारधारा को कभी नहीं छोड़ा और पार्टी हित में काम करते रहे। उन्होंने कहा ऐसे कर्मठ व ईमानदार कार्यकर्ताओं की बदौलत आज भाजपा शिखर पर है। वरिष्ठ कार्यकर्ता दिवान राम कोहली ने सम्मान के लिये पार्टी संगठन का आभार व्यक्त किया और वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन सिह भैसोडा़ ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर निगरानी रखनी चाहिए।

कार्यक्रम में महामंत्री ललित दोसाद, विधानसभा संयोजक व पार्टी के उपाध्यक्ष प्रकाश भटृ, संजय डालाकोटी, गोपाल बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक गोधन सिहं भैसोडा़, जिला मिडिया प्रभारी राजेन्द्र बिष्ट, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पूरन नाथ गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिहं डसीला, कुन्दन सिहं नगरकोटी, हरी प्रसाद, दीवान राम कोहली, रुप सिहं, मदन सिंह बिष्ट, राजेन्द्र रौतेला, चन्द्र लाल वर्मा, जमन सिंह बिष्ट, बलवन्त गैडा़, जगदेव, जगन्नाथ तिवारी, रेवाधर पान्डे, राजन रौतेला, नारायण सिंह सिजवाली, खीम नाथ, प्रताप सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, थान सिंह, कृष्णानन्द पान्डे, अम्बादत्त पान्डे, राधेश्याम, लक्ष्मी दत्त पाटनी, मोहन चन्द्र भटृ, हरीश भटृ, नरेन्द्र लाल साह, खीम सिंह, सोनू चौहान, प्रकाश आर्य, हरीश जोशी आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments