Bageshwar News: कोई भी कार्मिक मतदान से वंचित न रहे—विनीत, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरविधानसभा चुनाव में आवश्यक सेवा से जुड़े निर्वाचन कर्मी, सुरक्षा, पीआरडी, स्वयं सेवक, होमगार्ड, चालक, परिचालक को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
विधानसभा चुनाव में आवश्यक सेवा से जुड़े निर्वाचन कर्मी, सुरक्षा, पीआरडी, स्वयं सेवक, होमगार्ड, चालक, परिचालक को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गई है। शत—प्रतिशत मदान के लिए सभी को आगे आना है।

सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमान ने नोडल अधिकारियों के बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्मिक मतदान से वंचित न रहे। इसकी जिम्मेदारी संबंधित नोडल अधिकारी व विभागाध्यक्ष की होगी। निर्वाचन डयूटी में लगे कार्मिको से फार्म-12 भरवाते हुए पंडित बद्रीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर स्थापित फैसिलिटेशन केंद्र में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने को भेजें। निर्वाचन में लगे अधिकारी, कार्मिकों ने अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करना है। फैसिलिटेशन केंद्र पर आठ से 10 फरवरी तक सुबह नौ से शाम पांच बजे तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान होगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनीता टम्टा, वरिष्ठ कोषाधिकारी जुनैद अनवर, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *