उत्तराखंड : नितिन गुसाईं बनेंगे Indian Coast Guard में असिस्टेंड कमांडेंट

उत्तराखंड के एक लाल ने प्रदेश व अपने जनपद का नाम रोशन किया है। टिहरी गढ़वाल के निवासी नितिन गुसाईं इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट (Assistant Commandant Indian Coast Guard) बनेंगे। उन्होंने ICG की परीक्षा (भारतीय तटरक्षक बल) में देश में 6वीं रैंक हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि 22 साल के नितिन गुसाई पुत्र स्व. पुलम सिंह गुसाईं टिहरी गढ़वाल के कंडीसौड़ गांव के रहने वाले हैं। नितिन के पिता की काफी समय पूर्व निधन हो गया था। उनके पिता का यह सपना था कि नितिन बड़ा होकर इंडियन कोस्ट गार्ड में बड़े पद पर जाये। आज नितिन ने अपने पिता का सपना पूरा कर लिया है।
नितिन गुसाईं की शैक्षिक योग्यता
✒️ राजकीय इंटर कॉलेज छाम कंडीसौड़ से कक्षा 07 की पढ़ाई।
✒️08वीं कक्षा में देहरादून के स्कूल में लिया एडमिशन।
✒️ इंटरमीडिएट डीएवी इंटर कॉलेज डिफेंस कॉलोनी देहरादून से।
✒️ दून के डिग्री कालेज से विज्ञान बीएससी परीक्षा उत्तीण की।
✒️ सीडीएस और एसएसबी की तैयारी में जुटे।
कैसे पास की परीक्षा, बोले नितिन
नितिन गुसाईं ने बताया कि कोई भी परीक्षा पास करने के लिए सबसे जरूरी बात तो यह है कि परीक्षार्थी को उस विषय में रूचि होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वह एक दिन में 2 घंटे से अधिक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी किया करते थे। जिसकी बदौलत Service Selection Board (SSB) में वह सातवीं बार सफल हुए।
यह रहा सफलता हासिल करने का प्रोसेस
✒️ फरवरी 2022 में उन्होंने आईसीजी ICG का चंडीगढ़ में रिटर्न।
✒️ सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (SSB) द्वारा स्क्रीनिंग जुलाई माह, गोवा में।
✒️ अगस्त 2022 में नोएडा में साक्षात्कार।
✒️ दिल्ली बेस अस्पताल में मेडिकल जांच।
✒️ 14 दिसंबर, 2022 को परिणाम घोषित।
✒️ इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए चयन।
✒️ मेरिट में पाई 6 वीं रैंक।
✒️ ट्रेनिंग – 25 व 26 दिसंबर को इंडियन नेवल एकैडमी, एझिमाला, जिला कन्नूर, केरला में
✒️ नितिन का वर्तमान निवास – सरस्वती विहार, देहरादून
यह भी जानिये –
✒️ इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट को काफी अच्छी तनख्वाह मिलती है। 11.1 लाख प्रति वर्ष भारतीय तट रक्षक में सहायक कमांडेंट का औसत वेतन रहता है।
✒️ इंडियन कोस्ट गार्ड यानी भारतीय तटरक्षक के लिए चयन प्रक्रिया निर्धारित नियमों के तहत होती है। अभ्यर्थी पहले लिखित परीक्षा देते हैं। रिटन एक्जाम के बाद मेरिट सूची तैयार होती है। जो मैरिट में आ जाते हैं उन्हें Indian Coast Guard के नियमों के अनुसार physical examination होता है। जिसके बाद अभ्यर्थी को चिकित्सा परीक्षा के आमंत्रित किया जाता है।
✒️ इंडियन कोस्ट गार्ड के लिए की शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से हाईस्कूल, इंटर और ITI pass पास का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। विभिन्न पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित रहता है।