AlmoraUttarakhand
SOMESHWER NEWS: भाटगाड़माफी गांव में नौ पंच चुने गए और पंचों ने गोपाल को बनाया सरपंच
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर तहसील अंतर्गत आज ग्राम पंचायत भाटगाड़ माफ़ी में ग्राम प्रधान शोबन सिंह की अध्यक्षता में पंचों व सरपंच का चुनाव हो गया।
पहले पंचों का चुनाव हुआ और इसके बाद पंचों ने सर्वसम्मति से गोपाल सिंह को सरपंच चुना। इस चुनाव में गोपाल सिंह पुत्र पनर सिंह, हयात सिंह पुत्र विशन सिंह, आनन्द सिंह पुत्र गुंसाई सिंह, रणजीत सिंह पुत्र दीवान सिंह, दीवान राम पुत्र पन राम, आशा अल्मिया पत्नी संजय सिंह, विमला देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह, गीता देवी पत्नी किशन सिंह व लीला देवी पत्नी नंदन राम पंच चुने गए।