HomeUttarakhandBageshwarकपकोट: मैथ्स विजार्ड में निलेश व जीनियन प्रतियोगिता में नितिन प्रथम

कपकोट: मैथ्स विजार्ड में निलेश व जीनियन प्रतियोगिता में नितिन प्रथम

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: बागेश्वर जनपद के कपकोट बीआरसी सभागार में ब्लॉक स्तरीय मैथ्स विजार्ड व जीनियस प्रतियोगिता संपन्न हुई। विजार्ड में आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के निलेश बिष्ट प्रथम, आरोही जोशी द्वितीय तथा प्रियांशु तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह जीनियन प्रतियोगिता में इसी विद्यालय के नितिन कुमार प्रथम, दीक्षा कपकोटी द्वितीय तथा प्रावि शामा पन्याली के हार्दिक कोरंगा तृतीय स्थान पर रहे।

मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी ने कहा कि यह प्रतियोगिता प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी पंचायत प्रभारी सहयोगी शिक्षकों व अभिभावकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। संचालन ब्लॉक समन्वयक चंद्रशेखर पाठक ने किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments