शिमला। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 दिसंबर तक प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा 26 नवंबर से ऑनलाइन क्लासेस दोबारा से शुरू की जाएंगी। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर की कैबिनेट ने अब मास्क न लगाने पर अब होगा न्यूनतम 1000 का चालान करने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा 24 से 15 दिसंबर तक शिमला, मंडी, कांगड़ा व कुल्लू जिलों में रात 8 से सुबह 6 बजे तक रहेगा नाईट कर्फ्यू लगाने क प्रस्ताव भी पारित कर दिया है।
यही नहीं सरकारी कार्यालय में आधे स्टॉफ के साथ ही आगे भी काम चलाना होगा। किसी भी तरह की रैलियों पर रोक लगा दी है।
हिमाचल कैबिनेट : 31 दिसंबर तक स्कूल कालेज बंद, चार जिलों में कल से 15 दिसंबर तक रात्रि कर्फ्यू, बिना मास्क के 1000 रुपये का चालान
शिमला। हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 दिसंबर तक प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा…