सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
एनएचएम संविदा कर्मचारी आंदोलन पर अडिग हैं, दूसरी ओर स्टाफ नर्स एसोसिएशन भी लिखित परीक्षा के विरोध में आंदोलित है। इस कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्टाफ नर्स एवं कर्मचारी अपनी—अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरे हैं। स्टाफ नर्स जहां 2600 पदों की लिखित परीक्षा का विरोध कर रही हैं। वहीं एनएचएम कर्मचारी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 6 जून तक होम आइसोलेशन पर चले गए हैं। जिस कारण स्वास्थ्य व्यवस्था गड़बड़ा गयी है। इधर स्टाफ नर्स एवं एनएचएम कर्मचारियों के आंदोलन को युवक कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है।
एनएचएम कर्मियों में होम आइसोलेशन में रहते सांकेतिक धरना भी दिया। जिसमें अंकुर उपाध्याय, सुनील पाण्डेय जीवन पांडेय, जयदीप कुमार, उमेश मनराल, उम्मेद गड़िया, खजान खेतवाल, पुष्पेश पंत,राकेश भट्ट, राजेन्द्र पाण्डेय, दर्शन आगरी, रिजवान खान, प्रियांशु पांडेय, रोहित खैर, उमेश पांडेय, कमल कोहली, भरत भट्ट, रवि पाण्डेय, लोकेश पाण्डेय आदि शामिल हुए।
आंदोलन को समर्थन देते हुए युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कवि जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने कोविड काल में फ्रंट लाइन वर्कर की भूमिका में हैं। मगर सरकार ने उनकी उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि सरकार की अनदेखी के कारण उन्हें आंदोलन पर उतरना पड़ा है।
Breaking : बागेश्वर में आज 16 नये कोरोना संक्रमित प्रकाश में आए, 123 मरीज हुए स्वस्थ
Bageshwar : आंदोलन पर अडिग एनएचएम कर्मी, स्वास्थ्य सेवा चरमराई, युकां ने किया आंदोलन का समर्थन
Uttarakhand Breaking News : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दे दी जान
उत्तराखंड : सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत, पति घायल
हल्द्वानी : युवती को अकेली पा मकान मालिक ने बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार