देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) कड़ियां जोड़ती जा रही है और लगातार गिरफ्तारियां करती जा रही है। इसी क्रम में आज शनिवार को STF ने 21वीं गिरफ्तारी की है।
पेपर लीक मामले में 21वीं गिरफ्तारी
उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के तार कुमाऊं के रामनगर से जुड़ते नजर आ रहे है। एसटीएफ ने रामनगर से एनजीओ संचालक को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से यह 21वीं गिरफ्तारी है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया….
STF एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार कुछ अभियुक्त से पूछताछ और अनुचित साधन से पास कुछ छात्रों से गहन पूछताछ और साक्ष्य मिलने पर चंदन सिंह मनराल को एसटीएफ की इंटेरोगेशन टीम द्वारा लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
अभियुक्त चंदन सिंह मनराल द्वारा कुछ छात्रों को टेंपो ट्रैवलर में लेकर परीक्षा के पहले एक रात प्रश्न पत्र और उत्तर याद करवाए गए थे और वापस धामपुर से सेंटर पर छोड़ा गया था। उत्तर प्रदेश के अन्य संपर्क सूत्रों की तलाश में एक टीम लगी हुई है।
यह भी पढ़े : IAS Story : ऐसा क्या कर दिया IAS ने जो महज 6 दिन ही रह पाए DM, जानिए अफसर की पूरी कहानी
अब तक 21 लोग गिरफ्तार – अभियुक्तों के नाम
1- शूरवीर सिंह चौहान
2- कुलवीर सिंह (स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर देहरादून)
3- मनोज जोशी पीआरडी (पीआरडी पूर्व कर्मचारी UKSSSC रायपुर देहरादून)
4- गौरव नेगी
5- जयजीत दास (प्रोग्रामर, प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
6- मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक (कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय ऊधमसिंहनगर)
7- अभिषेक वर्मा (कर्मचारी प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ यूपी)
8- दीपक चौहान (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
9- भावेश जगूडी (मेडिकल यूनिवर्सिटी हे.न.ब. सेलाकुई में संविदा कर्मचारी)
10- दीपक शर्मा
11- अमरीष कुमार (उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंहनगर में नियुक्त)
12- महेन्द्र चौहान (कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय में)
13- हिमांशु काण्डपाल (कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय में)
14- तुशार चौहान
15- गौरव चौहान (अपर निजी सचिव, सचिवालय उत्तराखण्ड)
16- सूर्य प्रताप (निजी सचिव सचिवालय उत्तराखण्ड)
17- उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर
18- उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत
19- अंकित रमोला निवासी उत्तरकाशी नौगांव
20- धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा
21- चंदन सिंह मनराल
ये है मामला
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में अब तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।