चंपावत समाचार | खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है, मां पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। यहां पूर्णागिरि मार्ग के पास अत्यधिक मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गया है।
चंपावत पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, बाटना गाड़ पूर्णागिरि मार्ग के पास अत्यधिक मलबा आने के कारण मार्ग का खुल पाना संभव नहीं है। अत: आप सभी श्रद्धालुओं/यात्रियों से अनुरोध है कि आप जहां मौजूद है वहीं पास में होटल/धर्मशाला आदि में समय से रूकने की व्यवस्था कर लें। यात्रा मार्ग के खुलने का अपडेट लेकर या 112 पर कॉल कर ही अपनी यात्रा प्रारम्भ करें।
हल्द्वानी : गोला नदी का जलस्तर बढ़ा, पुलिस की अपील – नदी में कोई ना जाए | Click Now |
Whatsapp Group Join Now | Click Now |