किच्छा/पंतनगर। हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष कुंदन रावत तथा युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने पंतनगर हल्दी के नवनियुक्त थाना अध्यक्ष मदन मोहन जोशी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने, सुशासन की स्थापना तथा नशाखोरी रोकने के लिए पुलिस के अभियान में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा जनहित के कार्यों में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग किया जाएगा। नवनियुक्त थाना अध्यक्ष मदन मोहन जोशी ने कहा कि क्षेत्र में नशाखोरी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नशे में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल लगाना, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करना, सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले प्रत्येक पीड़ित को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाए। इस मौके पर शुभम भंडारी, विक्की पाठक, विनोद नेगी, मनीष दानू, विवेक भारती आदि मौजूद थे। इधर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पंतनगर इंटर कॉलेज पहुंच कर नवनिर्वाचित प्रधानाचार्य अंबा दत्त जोशी को बधाई देते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानाचार्य जोशी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
किच्छा न्यूज़ : पंतनगर के नवनियुक्त थानाध्यक्ष जोशी का पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत
किच्छा/पंतनगर। हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष कुंदन रावत तथा युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने पंतनगर हल्दी के…