हल्द्वानी/नैनीताल | जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में मेट्रोपोल में पार्किंग बनाने, यातायात व्यवस्था हेतु सड़क चौड़ीकरण के अलावा अन्य कार्यों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की।
डीएम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा सीजन में नैनीताल शहर में अत्यधिक पर्यटक एवं वाहनों के आवागमन से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। इसको देखते हुए भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप मेट्रोपोल परिसर के अतिक्रमित क्षेत्र के अतिक्रमणमुक्त होने के फलस्वरूप इस स्थान पर पार्किंग एवं मार्ग का चौड़ीकरण के पश्चात नैनीताल नगर में उत्पन्न हो रही यातायात समस्या का समाधान किये जाने हेतु उन्होंने अधिकारियों को सुव्यवस्थित पार्किंग के डिजाइन एवं प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
डीएम ने अधिशासी अभिंयता लोनिवि को निर्देश दिए कि सचिव विकास प्राधिकरण एवं उपजिलाधिकारी नैनीताल से समन्वय कर मेट्रोपोल परिसर में प्रस्तावित आधुनिक सरफेस पार्किंग, सड़क चौड़ीकरण डिजाइन के अलावा अन्य कार्यों के प्रस्ताव तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि डिजाइन इस प्रकार के बनायें जायें जिससे आम जनमानस को सुव्यवस्थित पार्किंग के साथ ही यातायात की सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा इस कार्या के लिए सभी विभागों से समन्वय कर प्रस्ताव बनाये जाये तथा मेट्रोपोल पार्किंग एवं सड़क चौड़ीकरण हेतु दो फेज में डीपीआर दीर्घकालिक आवश्यकता के अनुसार बनाये जायें।
प्रथम फेज में मेट्रोपोल में लगभग 800 वाहनों की पार्किंग एवं चीना बाबा जंक्शन सुधारीकरण, DSA पार्किंग में एंट्री तथा एग्जिट को सुव्यवस्थित करना, मस्जिद तिराहे पर चौड़ीकरण को आवश्यकतानुरूप सम्मिलित किया जाए। इस अवसर पर मेट्रोपोल परिसर में बनने वाली आधुनिक पार्किंग हेतु सम्बन्धित कंसल्टेंट के माध्यम से प्रेजेन्टेशन द्वारा डिजाइन का अवलोकन कराया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, अधिशासी अभियंता लो.नि.वी रत्नेश कुमार के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तराखंड : मेयर ने दिया इस्तीफा, शासन ने किया स्वीकार