New Movie : हिंदी फिल्म ‘झोली-भात’ की शूटिंग हुई पूरी, जानिए क्या है ख़ास

✒️ अल्मोड़ा-हल्द्वानी के आस-पास के गांवों में हुआ फिल्मांकन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नवोदय मीडिया व ईजा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म ‘झोली-भात’…

हिंदी फिल्म 'झोली-भात'



✒️ अल्मोड़ा-हल्द्वानी के आस-पास के गांवों में हुआ फिल्मांकन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नवोदय मीडिया व ईजा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म ‘झोली-भात’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में अल्मोड़ा के कई स्थानीय कलाकारों ने भी अभिनय किया है। जिसकी शूटिंग अल्मोड़ा के आस-पास के गांव में हुई है। मनीष मेहता के निर्देशन में बन रही इस शॉर्ट फिल्म में कुणाल पंत व अंकिता परिहार मुख्य भूमिका में हैं। ‘झोली भात’ फ़िल्म फिल्म फेस्टिवल के लिये तैयार है। उसके तुरंत बाद यह OTT प्लेटफार्म में देखी जा सकेगी।

फिल्म की कहानी

उल्लेखनीय है कि झोली-भात पहाड़ का एक प्रसिद्ध व्यंजन है। डायरेक्टर मनीष मेहता ने बताया की झोली-भात में जहां खट्टापन है, वहीं एक मिठास भी है। उसी तरह रिश्तों के बीच में भी खटास और मिठास दोनों होती हैं। यह एक नवविवाहित दम्पति के रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है। फिल्म की कहानी मनीष मेहता ने लिखी है। ये उत्तराखंड की सिनेमा में नया प्रयोग किया गया है।

फिल्म के मुख्य कलाकार

फिल्म के अभिनेता कुणाल पंत, जो वर्तमान में मुंबई बेस्ड है, हाल ही में रिलीज़ हुई सिक्स, श्रीकांत बसीर, साड्डा अड्डा आदि में अभिनय कर चुके हैं। कुणाल मूल रूप से थल के रहने वाले हैं। अभिनेत्री अंकिता पिछले समय में उत्तराखण्ड के कई अन्य प्रॉजेक्ट में भी शामिल रही है। फिल्म में अल्मोड़ा निवासी रंगकर्मी बिमला बोरा, कमलेश पांडे, ममता वाणी भट्ट, नवीन चंद्र, रवि पाठक, और रामनगर निवासी ललित बिष्ट, वंश आदि ने भी अभिनय किया है।

जल्द ही एक अन्य फिल्म की भी होगी शूटिंग

फिल्म की कहानी पहाड़ की है। मनीष मेहता ने कहा कि जल्द ही एक हिंदी फीचर फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में करने की योजना है जिसके लिए प्री प्रोडक्शन वर्क स्टार्ट हो चुका है। अप्रैल महीने से फिल्म की शूटिंग पहाड़ के अलग अलग लोकेशन पर करने की योजना है। उनका उद्देश्य पहाड़ और पहाड़ियत को हिंदी सिनेमा में स्थान दिलाने का है। यही कारण है कि पहाड़ के कलाकारों को एक मंच प्रदान किया गया है।

यहां तहसील परिसर में लगी जबरदस्त आग


One Reply to “New Movie : हिंदी फिल्म ‘झोली-भात’ की शूटिंग हुई पूरी, जानिए क्या है ख़ास”

  1. अल्मोड़ा और हल्द्वानी के दर्शनीय स्थलों में फिल्माई गयी ”झोली-भात” फिल्म उत्तराखंडी सिनेमा दर्शकों को अपनी माटी की सौंधी सुगंध में बांधे रखकर एक नयी दिशा और सोच प्रदान करेगी, ऐसी अपेक्षा है।
    फिल्म निर्देशक के साथ ही सभी कलाकारों को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *