हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे है, वैसे-वैसे राजनैतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। आज हल्द्वानी शहर के एक निजी होटल में एक नई पार्टी का आगाज हो गया है। ये पार्टी ‘जनता कैबिनेट पार्टी’ के नाम से रजिस्टर हुई है।
पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि भाजपा और कांग्रेस के खोखले वादों से हुई आमजन की बदहाली का अंतिम समय चल रहा है, कुछ ही समय में होने वाले विधानसभा चुनावों को एक मौके की तरह आंकते हुए भावना पांडे का कहना है कि अब जनता को अपना बदला लेने का वक्त आ गया है और जनता अबकी बार ‘जनता कैबिनेट पार्टी’ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है।
Uttarakhand : फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, STF खंगाल रही इसकी कुंडली
भावना पांडे ने आगे बताया कि किस तरह कांग्रेस और भाजपा ने पिछले कई वर्षों से उत्तराखंड का शोषण किया है और यहां के युवाओं और महिलाओं की भावनाओं के साथ छल किया है, लेकिन अब जनता कैबिनेट पार्टी के आने के बाद समस्त युवाओं और महिलाओं की आशा बड़ी है।
भावना पांडे ने आगे बताया कि बहुत जल्द ही समस्त विधानसभाओं में मुफ्त औषधालय और शौचालय की व्यवस्था करने वाली है जिसका फायदा आमजन को चुनाव से पहले मिल जाएगा। बेरोजगारों के लिए रोजगार एप और किसानों के लिए किसान हाट एंड मार्ट की सुविधाओं को लेकर जनता कैबिनेट पार्टी ने सत्ता में आने से पहले ही लोगों के लिए काम करना शुरू कर दिया है।
Uttarakhand : आईपीएल मैच में सट्टेबाजी, पुलिस का सख्त एक्शन – तीन गिरफ्तार, पांच लाख और मोबाइल बरामद
कोरोना के दौरान भी लोगों को मदद करने के पश्चात भावना पांडे को कोरोना वॉरियर के सम्मान से सम्मानित भी किया गया। भावना पांडे ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं, बेरोजगार फार्मासिस्ट संगठन, डायट डीएलएड के बच्चों, भोजन माताओं और कई अन्य समूहों के समर्थन से आज जनता कैबिनेट पार्टी अपने लॉन्चिंग से पहले ही लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही है, और जनता अब नई पार्टी को अपना पहला विकल्प मान रही है।
मुख्यमंत्री बनने की चाह का प्रश्न पूछे जाने पर भावना पांडे ने इस संभावना को बिल्कुल नकार दिया बल्कि उन्होंने यह तक कह दिया कि वह किसी सीट से नहीं लड़ेंगी और उत्तराखंड को एक मजबूत विकल्प देने का काम करेंगी।