Bageshwar: कब से नियुक्ति की बाट जोह रहे चयनित अभ्यर्थी, आज किया प्रदर्शन

- जल्द नियुक्ति नहीं मिलने पर दो अक्टूबर से हड़ताल की धमकी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सहायक अध्यापक एलटी भर्ती के बाद चयनित अभ्यर्थियों को आज तक नियुक्ति नहीं मिल पाई है। नियुक्ति की मांग को लेकर उन्होंने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि नौ महीने से उन्हें नियुक्ति नहीं मिली है मांग पूरी नहीं होने पर दो अक्टूबर से हड़ताल की चेतावनी दी है।
चयनित अभ्यर्थी सोमवार को कलक्ट्रेट में एकत्रित हुए। यहां जारेदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 31 अक्टूबर 2020 को विज्ञापन प्रकाशित किया। आठ अगस्त को भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ। 31 दिसंबर 2021 को परिणाम जारी हुआ। 28 जुलाई 2022 को चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन हुआ। विज्ञापन प्रकाशित से लेकर अभिलेख सत्यापन में दो साल लग गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है। पहाड़ी क्षेत्र के दूरस्थ्य विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी चल रही है। अभिभावक लंबे समय से शिक्षकों की मांग कर रहे हैं। तैनाती होने से समस्या का समाधान हो जाएगा। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्मम से मुख्यमंत्री को भेजा है। इस मौके पर अंकित गोस्वामी, मनेाज, ख्याली जोशी, दिव्यांशु पांडे, धीरेंद्र, महिपाल तथा कमलेश आदि मौजूद रहे।