HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: नये सीएमओ डा. डीपी जोशी ने संभाला कार्यभार

बागेश्वर: नये सीएमओ डा. डीपी जोशी ने संभाला कार्यभार

— जिले में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करना प्राथमिकता

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नवागंतुक मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीपी जोशी ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी अनुराधा पाल से मुलाकात की और पुष्पगुच्छ भेंट किया।

डा. जोशी जिला कोरोनेशन चिकित्सालय देहरादून में प्रमुख परामर्शदाता बाल रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात थे। इससे पहले मुख्य चिकित्साधिकारी उत्तरकाशी रह चुके हैं। डा. जोशी ने कहा कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था और सुदृढ़ किया जाएगा। पर्याप्त पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी, ताकि जनता को स्वास्थ सुविधाओं का बेहतर लाभ मिले। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते ही मेडिकल स्टाफ की बैठक भी आयोजित की। कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और कहा कि पहाड़ की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर शासन स्तर पर बड़े काम हुए हैं। अस्पतालों को तकनीकी रूप से मजबूत बनाया जा रहा है। डाक्टरों की कमी को लेकर वह शासन स्तर पर संपर्क करेंगे। प्रसूताओं को शतप्रतिशत योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। रोगियों को कम से कम रेफर किया जाएगा। दवाइयों की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही अस्पतालों की व्यवस्थाएं भी देखने जाएंगे। कमियां मिलने में उनमें सुधार होगा। इस दौरान डा. हरीश पोखरिया आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments