सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत चेकिंग अभियान के दौरान एसओजी टीम ने 652 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोण्डे ने विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब, मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में सीओ अंकित कण्डारी के पर्यवेक्षण मेें एसओजी प्रभारी प्रहलाद सिंह की टीम ने चेकिंग के दौरान आरे द्यागड़ बाईपास से आरोपी 18 वर्षीय सूरज बोहरा पुत्र मदन सिंह, बोहरा निवासी ग्राम मस्टा, वार्ड नंबर 6, जिला बझांग नेपाल को 652 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। उसके विरुद एनडीपीएस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। एसओजी टीम में उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह, कांस्टेबल संतोष सिंह, भुवन बोरा, राजेंद्र कुमार व रमेश सिंह शामिल रहे।