सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत 13 दिसंबर की रात्रि निकटवर्ती ग्राम बजवाड़ निवासी एक व्यक्ति का रियलमी मोबाइल फोन व डेढ़ हजार रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट लिया गया। इसकी तहरीर गत दिवस पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस लूट का खुलासा करते हुए लुटेरे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भूपेन्द्र सिजवाली पुत्र दीवान सिंह सिजवाली, निवासी बजवाड़, अल्मोड़ा से अज्ञात व्यक्ति ने 13 दिसंबर की रात्रि में रियलमी मोबाईल फोन व 1500 रुपये लूट लिये। इसकी शिकायत कोतवाली अल्मोड़ा में गत दिवस दर्ज कराई गई। पुलिस ने सुरागरसी—पतारसी और फुटेज के आधार पर लूट करने वाले व्यक्ति का पता लगा लिया और इस मामले की जांच उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने की।
धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर जांच उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार के सुपुर्द की गयी।
पुलिस ने मामले के आरोपी जीवन थापा पुत्र विक्रम थापा, निवासी दोदरा चांदनी महेन्द्रनगर, नेपाल हाल निवासी नरसिंहबाड़ी अल्मोड़ा को धारा 392 के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की और उसके पास से लूटा मोबाइल व नगदी बरामद कर ली।