HomeUttarakhandAlmoraAlmora: पार्किंग निर्माण के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगीः वंदना

Almora: पार्किंग निर्माण के कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगीः वंदना

  • निर्माण कार्य के औचक निरीक्षण पर पहुंच गई जिलाधिकारी
  • अगले वर्ष जून माह तक काम पूर्ण करने के दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वंदना ने आज शिखर तिराहे के समीप निर्माणाधीन बहुमंजिली पार्किंग का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था से कहा कि इसका कार्य हर हाल में जून 2023 तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि पार्किंग के कार्य में गुणवत्ता व मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कड़ी हिदायत दी कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुमंजिला पार्किंग शहर की यातायात व्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को जल्दी पूर्ण करने के लिए मैन पावर व अच्छी मशानों को बढ़ाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर हमेशा कोई न कोई अधिकारी कार्य के दौरान अवश्य मौजूद रहे, ताकि किसी भी जनप्रतिनिधि के स्थलीय निरीक्षण के दौरान पार्किंग के कार्य की पूर्ण जानकारी उन्हें दे सके। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे, उत्तराखण्ड पेयजल निर्माण निगम रानीखेत हरी प्रकाश, अधिशासी अभियन्ता नगरपालिका भरत त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments