सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
शीतकाल में वर्षा और बर्फबारी के मौसम को देखते हुए सम्भावित आपदा से निपटने की तैयारियों के संबंध में डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने विकास भवन में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने आपदा संबंधी मामले में किसी भी स्तर से लापरवाही को गम्भीरता से लिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्भावित बर्फबारी वाले स्थानों में जेसीबी और डोजर की तैनाती समय से कर लें। यदि कहीं सड़क अवरुद्ध होती है तो उसकी सूचना तत्काल आपदा परिचालन केन्द्र को देने के निर्देशा दिए। विशेषकर मोतियापाथर, मोरनौला, जलना, धौलछीना, बाड़े़छीना, आरतोला, मजखाली, डोटियाल, ईकूखेत आदि स्थानों में जेसीबी तैनात करने के निर्देश दिये। जिला पूर्ति अधिकारी को खाद्यान्न के गोदामों का भौतिक सत्यापन एवं निरीक्षण कर स्टाक की उपलब्धता, गोदामों में अतिरिक्त खाद्यान रखवाने और पेट्रोल पम्पों में आवश्यक मात्रा में स्टाक रखने के निर्देश दिए गए। नगर में रोस्टर के आधार पर एक पेट्रोल पम्प को 24 घण्टे खुला रखने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बिजली के झूलते तारों को ठीक करवायें और ऐसे पेड़ों की लाॅपिंग करवायी जाय, जिनसे बिजली के तारों को टूटने का खतरा हो। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्राथमिक और सामुदायिक केन्द्रों में आवश्यक दवाईयों को उपलब्धता बनाये रखने सहित प्रभारी चिकित्साधिकारियों से स्टाक की सूची प्राप्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि आगामी दिनों में ठण्ड में बढ़ोत्तरी होगी, इसे देखते हुए चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगेश पुरोेहित, जिला आपदा प्रबन्ध अधिकारी राकेश जोशी, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि आशुतोष कुमार, एमसी जोशी, विजय कुमार, नरेन्द्र कुमार के अलावा लोनिवि, विद्युत, पूर्ति विभाग सहित सम्बन्धित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अल्मोड़ा न्यूज: शीतकालीन वर्षा व बर्फवारी के लिए तंत्र को किया सजग, डीएम बोले— आपदा मामले में लापरवाही गंभीरता से ली जाएगी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाशीतकाल में वर्षा और बर्फबारी के मौसम को देखते हुए सम्भावित आपदा से निपटने की तैयारियों के संबंध में डीएम नितिन सिंह भदौरिया…