HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वरः कार्यों में कोताही व देरी बर्दाश्त नहीं होगी-अनुराधा

बागेश्वरः कार्यों में कोताही व देरी बर्दाश्त नहीं होगी-अनुराधा

समीक्षा बैठक, जल जीवन मिशन के कार्यों से डीएम नाखुश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन कार्यांे की समीक्षा करते हुए कार्याें की धीमी गति से नाखुश जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कार्यदायी संस्थाओं को कार्याे में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि कोताही एवं देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा अभियंता स्वंय अथवा अपने अधीनस्थ सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंताओं द्वारा नियमित जल जीवन मिशन के कार्याे का निरीक्षण करवायें, ताकि कार्याे में गुणवत्ता के साथ ही गति आ सके। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के फेज-2 के सभी पेयजल योजनाओं के टैण्डर कराते हुए कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था पेयजल निगम, जल संस्थान व सिंचाई के अधिशासी अभियंताओं को दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्याे में देरी अथवा कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी, कार्याे की गुणवत्ता का थर्ड पार्टी सत्यापन भी कराया जायेगा।

बैठक में अधिशासी अभियंता पेयजल निगम ने बताया कि जीवन मिशन के फेज-2 के अंतर्गत पेयजल निगम की 141 योजनायें है, जिसमें से 140 कार्याे का टैण्डर कर 120 योजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा 20 योजनाओं में टैण्डर कर अनुबंध की प्रक्रिया गतिमान है, जबकि 01 योजना का टैण्डर किया जाना है। इसी तरह अधि0अभि0 जल संस्थान द्वारा बताया गया कि जल संस्थान द्वारा 168 योजनाओं में से 156 पर टैण्डर कर दिए गए है, 12 के टैण्डर किए जाने हैं, जबकि 68 योजनाओं में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शेष कार्याे के अनुबंध की कार्यवाही गतिमान है। इसी तरह अधि0अभि0 सिंचाई ने बताया कि 112 योजनाओं में से 111 के टैण्डर हो चुके है, एक योजना का टैण्डर किया जाना है, जबकि 65 योजनाओं में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन के कार्याे में गुणवत्ता के साथ ही तेजी से कार्य किया जाए, ताकि योजना का लाभ जनता को शीघ्र से शीघ्र मिल सके। बैठक में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अधि. अभि. जल निगम वीके रवि, जल संस्थान सीएस देवडी, सिंचाई एसएस बिष्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी सुन्दर लाल आर्या आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments