हल्द्वानी। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आज पूरा दिन हम अपने पाठकों को दिखा रहे हैं उत्तराखंड के दमदार फोटोग्राफरों की कैमरों से उतारे गए नजारे और उम्मीद है कि हमारे पाठक इस माध्यम से विश्व फोटोग्राफी दिवस को लुत्फ भी उठा रहे होंगे।
इसी क्रम का 11वां भाग हाजिर है। टनकपुर निवासी और अल्मोड़ा में एसएसबी में सेवाएं दे रहे नीरज चंद शौकिया फोटोग्राफर हैं। आज की अंतिम कड़ी के रूप में उनके छाया चित्र आपके लिए।
विश्व फोटोग्राफी दिवस भाग 11 :नीरज चंद के एसएसबी का जॉब भी फोटोग्राफी के शौक को रोक नहीं सका
हल्द्वानी। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आज पूरा दिन हम अपने पाठकों को दिखा रहे हैं उत्तराखंड के दमदार फोटोग्राफरों की कैमरों से उतारे गए नजारे…
Bhut Sundar mere bhai