Almora News: जिलाध्यक्ष बनने पर नवाज खान का हुआ स्वागत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकांग्रेस के अन्य पिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल द्वारा एनटीडी अल्मोड़ा निवासी नवाज खान को विभाग का जिला अध्यक्ष बनाए जाने…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस के अन्य पिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल द्वारा एनटीडी अल्मोड़ा निवासी नवाज खान को विभाग का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर यहां खुशी की लहर है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में कई कांग्रेसजनों ने एक कार्यक्रम आयोजित कर उनका सम्मान किया।

कार्यक्रम में पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नवाज खान को अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। कई कांग्रेसजनों ने नवाज खान को फूलमाला पहनाकर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर श्री कर्नाटक ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नवाज खान से अपेक्षा की कि वे अधिकाधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ने, कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने तथा कांग्रेस विचारधारा को जन—जन तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे। श्री कर्नाटक ने कहा कि राज्य के विकास के लिए वर्ष 2022 में कांग्रेस को सत्तारूढ़ करना बेहद जरूरी है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान गौरव कांडपाल, गोपाल तिवारी, राकेश बिष्ट, रोहित शैली, गौरव अवस्थी, अशोक सिंह, हेम जोशी, राहुल बिष्ट, अजय बिष्ट, प्रकाश सिंह, अनिरुद्ध सांगा, अजितेश शैली, भूपेंद्र शैली, हरीश लाल, दीपचंद समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष मनीष तिवारी ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *