Breaking NewsEntertainmentNational

ब्रेकिंग : तारक मेहता शो के ‘नट्टू काका’ का निधन, लंबे समय से थे बीमार

मुम्बई। सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले नट्टू काका अब नहीं रहे। नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक का निधन हो गया है। वे काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बात की जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि नट्टू काका काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें कैंसर था। वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ शुरुआत से ही जुड़े हुए थे।

घनश्याम नायक का जन्म 12 मई, 1944 को हुआ था। वे 77 साल के थे। पिछले काफी समय से वे बीमार थे और कैंसर से जंग लड़ रहे थे। एक्टर के निधन से तारक मेहता की टीम काफी मायूस है। शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने घनश्याम नायक की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- हमारे प्यारे नट्टू काका @TMKOC_NTF हमारे साथ नहीं रहे। 🙏🏻 परम कृपालु परमेश्वर उन्हें अपने चरणो में स्थान दें और परम शांति दें। 🙏🏻 उनके परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति दें। 🙏🏻 #नटुकाका हम आपको नहीं भूल सकते। 🙏🏻 @TMKOC_NTF

नट्टू काका ने अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया। शो में वे जेठालाल के असिस्टेंट का रोल प्ले किया करते थे और उनकी दुकान में काम करते थे। वे अपने फनी एक्सप्रेशन्स से सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते थे। बाघा संग भी उनकी बॉन्डिंग बेहद खास थी। शो में उनकी क्यूट स्माइल और इंग्लिश बोलने के लहेजे के सभी दीवाने थे। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

UP : मंत्री के काफिले की गाड़ी से कुचलकर दो किसानों की मौत, भारी बवाल के बाद किसानों ने फूंकीं गाड़ियां – राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी के लिए रवाना

कई फिल्मों का हिस्सा रहे एक्टर
बता दें कि घनश्याम नायक सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी अपने अभिनय से सभी को इंप्रेस कर चुके हैं। वे साल 1960 में आशोक कुमार की फिल्म मासूम में चाइल्ड एक्टर के तौर पर नजर आए थे। इसके बाद वे बेटा, तिरंगा, आंखें, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, बरसात, माफिया, चाहत, इश्क, चाइना गेट, तेरे नाम और खाकी समेत कई फिल्मों का हिस्सा रहे। उनकी कमी एंटरटेनमेंट जगत को हमेशा खलेगी।

https://twitter.com/AsitKumarrModi/status/1444649126830870529
https://twitter.com/TMKOC_NTF/status/1444689001865089027

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती