सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सूरत, गुजरात में चल रहे नेशनल गेम्स की बैडमिंटन की व्यकितगत प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, उत्तराखंड की अदिति भट्ट ने महिला एकल में कांस्य पदक जीत लिया है।
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि पहले चक्र में अदिति भट्ट ने गुजरात की ऐशानी तिवारी को 21-11 व 21-18 से सीधे सेटों में हराकर कवार्टर फाइनल में स्थान बनाया। क्वार्टर फाइनल में अदिति भट्ट ने असम की अश्मिता चालिया को आसानी से 21-10 व 21-11 से हराकर सेमी फाइनल में स्थान बनाया। सेमी फ़ाइनल में अदिति का मुकाबला नम्बर एक सीड मालविका बसोड से हुआ। सेमी फ़ाइनल के मुक़ाबले में अदिति को मालविका से 10-21, 21-19 और 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। अदिति भट्ट को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।
नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की टीम के साथ कोच के रूप में डीके सेन व मैनेजर के रूप में निर्मला धीरेन सेन हैं। इधर अदिति भट्ट के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड परिवार, खेल प्रेमिओं व खिलाडिओं ने अदिति व उनके कोच डीके सेन तथा मेनेजर निर्मला धीरेन सेन को शुभकामनाएं दी हैं।