— आम बजट से जनता का भला नहीं: भूपेंद्र भोज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कांग्रेस की ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान यात्रा आज लमगड़ा ब्लाक के ग्राम नाटाडोल व ग्राम पंचायत भांगा देवली पहुंची। इस दौरान अभियान के उद्देश्य समझाते हुए ग्रामीणों के भाजपा सरकार की खामियों से रूबरू कराया गया।
गांव में हुई सभा में ब्लाक प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा वर्तमान सरकार और कांग्रेस सरकार के कार्यक्रमों की तुलना करने की जरूरत बताई। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई व बेरोजगारी दी है और विकास ठप किया है। उन्होंने इन मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पर कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में रहते जनकल्याण की योजनाएं प्रभावित हो गई हैं। सभा में शिवराम आर्य, रमेश बिष्ट, रमेश मेलकानी, प्रधान जीवन चंद्र, प्रधान नरेंद्र आर्य, त्रिलोक सिंह समेत तमाम लोग शामिल हुए।
बजट से जनता का भला नहीं: भोज
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने आज पेश हुए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार देश की जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन यह बात आज सपना बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा आज पेश किए गए आम बजट में देश की आबादी का सबसे बड़ा हिस्सा मध्यम वर्ग के विकास के लिए कुछ नहीं है। उनका आरोप है कि सरकार पूंजीपतियों के दबाव में बजट पेश कर रही है, इसका कोई लाभ आम जनता को नहीं होने वाला है। जनता महंगाई, बेरोजगारी के साथ भाजपा का कुशासन झेल रही है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने कहा कि इस आम बजट को देश की जनता मोदी सरकार का विदाई के रूप में देख रही है।