AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा न्यूज: मासी में पुलिस की सूझबूझ से बाल—बाल बचा लीसा डिपो
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलांतर्गत सोवार को अचानक मासी स्थित लीसा डिपो के पास घास के टीले व खेतों में आग भड़क उठी। इसकी लपटें लीसा डिपो तक पहुंचती, मगर इससे पहले इस पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ी क्षति का अनुमान है।
जैसे ही लीसा डिपो को खतरे की सूचना मिली, तो पुलिस के मासी चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कई स्थानीय लोग भी वहां पहुंचे। सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थानीय लोगों की मदद से लीसा डिपो तक पहुंचने से पहले ही आग बुझा ली गई। अन्यथा जन—धन की हानि का खतरा पैदा हो गया था।