सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां नंदादेवी मंदिर कमेटी एवं गीता भवन समिति ने एक शोकसभा की। जिसमें समिति के कोषाध्यक्ष एडवोकेट अतुल अग्रवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शोक सभा में समिति के पदाधिकारियों ने स्व. अग्रवाल के विभिन्न कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा वह पेशे से वकील थे और सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों में उन्होंने बढ़चढ़ कर सहयोग दिया। उन्होंने नंदा देवी गीता भवन कमेटी के कोषाध्यक्ष रहते मंदिर में कई कार्यक्रम आयोजित कराए। उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि देने वालों में समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, हरीश बिष्ट, रवि गोयल, कुलदीप, एलके पंत, नवीन वर्मा, तारा दत्त एवं सर्वदलीय महिला समिति की मीना भैसोड़ा, विद्या बिष्ट, गीता मेहरा, भगवती बिष्ट, सोनिया कर्नाटक, सुधा पंत, गीता आर्य, कमला राजपूत, हरिता नेगी, गीता पांडे, गीता बिष्ट, गीता भंडारी, विमला बोरा, लकी वर्मा, गंगा पांडे, किरण साह, प्रेमा बिष्ट, दिनेश गोयल, नरेंद्र वर्मा, दिनेश शाह समेत अन्य सदस्य शामिल रहे।