नालागढ़ : बीबीएन के मंदिरों में रौनक, बाजारों में जमकर खरीददारी
नालागढ़। नवरात्रों को लेकर नालागढ़ उपमंडल के मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्तों ने व्रत रखे हुए है और इस दौरान लोग इस वैश्विक माहमारी कोरोना से बचाव के लिए भी मां दुर्गा की उपासना कर रहे है। नवरात्रों में भगवती दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है।
नालागढ़ शहर वार्ड-9 स्थित मां दुर्गा माता मंदिर, बाबा भारती मंदिर, चुहूवाल मंदिर, गबला कुंआ, तालाब वाला मंदिर, शीतला माता मंदिर, काली माता मंदिर, भल्लेश्वर मंदिर, तारा देवी माता मंदिर आदि में श्रद्धालुओं ने माता रानी का आशीर्वाद लिया। नवरात्रों को लेकर भक्तों ने बाजारों से खरीददारी की और माता की चुनरी सहित अन्य पूजा पाठ की सामग्री भी खरीदी। नालागढ़ शहर के वार्ड-9 स्थित दुर्गा माता मंदिर में लोग सुबह से ही शीश नवाने आ रहें हैं और पूजा अर्चना करने के बाद मां का आशीर्वाद प्राप्त कर घरों को लौटते हैं।
बताया जाता है कि दुर्गाजी के दूसरे दिन दुर्गाजी के ब्रहमचरिणी, तीसरे दिन चंद्रघटा, चौथे दिन कूष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी व नौवें दिन सिद्धिदात्री मां की पूजा अर्चना की जाती है।
प्रेम ज्योतिष संस्थान नालागढ़ के पंडित प्रेम शर्मा ने कहा कि नवरात्रों में पूरे विधि विधान से मां की पूजा अर्चना और व्रत पूरी विधि विधान से करने चाहिए।