नालागढ न्यूज: दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में लगभग 86 फीसदी मतदान
नालागढ़ । विकास खण्ड नालागढ़ में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में 85.96 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक महेंद्र पाल गुर्जर द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण की 26 ग्राम पंचायतों में 42849 मतदाता थे जिनमें से 18550 पुरुषों व 18283 महिलाओं सहित कुल 36830 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में विकास खण्ड नालागढ़ की 26 ग्राम पंचायतों में प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत मस्तानपुरा में 88.22 प्रतिशत, ग्राम पंचायत पंजेहरा में 86.82 प्रतिशत, ग्राम पंचायत बग्लैहड़ में 90.69 प्रतिशत, ग्राम पंचायत पलासी कला में 92.29 प्रतिशत, ग्राम पंचायत घोलोबाल में 85.95 प्रतिशत, ग्राम पंचायत चिल्ड में 86.72 प्रतिशत, ग्राम पंचायत लग में 84.91 प्रतिशत, ग्राम पंचायत नंड में 87.20 प्रतिशत, ग्राम पंचायत रतवाडी में 83.35 प्रतिशत, ग्राम पंचायत मलपुर में 93.76 प्रतिशत ग्राम पंचायत हरीपुर संडोली में 76.26 प्रतिशत, ग्राम पंचायत छिआछी में 86.08 प्रतिशत, ग्राम पंचायत जगनी में 84.50 प्रतिशत, ग्राम पंचायत ढेला में 94.46 प्रतिशत, ग्राम पंचायत कयार कनैता में 87.78 प्रतिशत, ग्राम पंचायत नंदपुर में 95.42 प्रतिशत, ग्राम पंचायत बहेड़ी में 91.98 प्रतिशत, ग्राम पंचायत साईं में 88.79 प्रतिशत, ग्राम पंचायत भाटिया में 85.31 प्रतिशत, ग्राम पंचायत ढांग निहाली में 85.26 प्रतिशत, ग्राम पंचायत लूनस में 84.94 प्रतिशत, ग्राम पंचायत सनेड में 89 .18 प्रतिशत, ग्राम पंचायत रडियाली में 76.98 प्रतिशत, ग्राम पंचायत कोईडी में 87.52 प्रतिशत, ग्राम पंचायत जगतपुर में 87.11 प्रतिशत तथा ग्राम पंचायत डोली में 86.66 प्रतिशत मतदान रहा। उन्होंने बताया कि विकासखंड नालागढ़ में ग्राम पंचायत नंदपुर में सर्वाधिक 95.42 प्रतिशत मतदान हुआ मतदान हुआ जबकि ग्राम पंचायत ढेला में 74.46 सबसे कम मतदान रहा। ग्राम पंचायत नंदपुर के वार्ड नंबर 7 रायपुर जखोली में सर्वाधिक 99.41 प्रतिशत मतदान हुआ 171 जहां पर 171 में से 170 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था सहित सभी स्थानों पर मतदान प्रक्रिया पूर्णतया सामान्य रही। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के अनुरूप दिशानिर्देशों का पालन किया गया। प्रत्येक मतदान केंद्र पर हैंड सैनिटाइजर सहित मतदाताओं के शारीरिक तापमान को नापने की पूर्ण व्यवस्था की गई थी। महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि विकासखंड नालागढ़ में दूसरे चरण के मतदान के दौरान सभी आयु वर्ग के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।