HomeUttarakhandNainitalनैनीताल : नाले में बना डाली RCC दीवार, DM के निर्देश पर...

नैनीताल : नाले में बना डाली RCC दीवार, DM के निर्देश पर SDM का एक्शन

नैनीताल | जिलाधिकारी वंदना के निर्देशों के क्रम में नगर पालिका भवाली में नाले में अतिक्रमण की शिकायत पर उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने तत्काल राजस्व विभाग एवं नगर पालिका भवाली की टीम भेज अतिक्रमण को तोड़ते हुए हटाने की कार्यवाही की।

भवाली निवासी द्वारा जिलाधिकारी नैनीताल को नाले पर अतिक्रमण करने एवं नाले के अवरुद्ध करने की शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए, जिलाधिकारी नैनीताल ने एसडीएम नैनीताल को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए थे। एसडीएम नैनीताल ने तत्काल नायब तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व उनके स्टॉफ, राजस्व उप निरीक्षक भवाली व राजस्व अनुसेवक ने संयुक्त रूप से भवाली स्थित नाले का निरीक्षण किया।

इस दौरान मौके पर पाया गया कि मो. अकील पुत्र मो. अमीन ने भवाली रेहड संपर्क मार्ग पर लीला जोशी के मकान के नजदीक गधेरे में पार्किंग बनाने के साथ भवन सुरक्षा दीवार लगाकर गधेरे को संकरा कर नाले को अवरुद्ध किया जा रहा है। जिसपर नगर पालिका के अधिकारियों/राजस्व विभाग कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर आरसीसी दीवार तोड़कर नाले को खाली कराया गया। अध्यासी को सख्त हिदायत दी गई की नाले में बहने वाले पानी को किसी प्रकार से बाधित न करें।

उपजिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगपालिका भवाली को हिदायत दी गई है सभी नालों और नालियों में स्वयं जाकर मौके का निरीक्षण कर निगरानी रखी जाए। किसी प्रकार की गतिविधि पाये जाने पर अतिक्रमणकर्ताओं के विपरीत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार नैनीताल नंदन नेगी, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।

फलों के राजा आम को खाने के फायदेClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub