तीन अलग-अलग मामलों का खुलासा
CNE REPORTER/नैनीताल पुलिस ने अपनी व्यापक कार्यशैली का प्रदर्शन करते हुए तीन अलग-अलग गंभीर मामलों का खुलासा किया है। एक ओर मुखानी थाना पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी ओर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सटोरिये को रंगे हाथों पकड़ा है। इसके अलावा, विशेष अभियान के तहत विशेष कार्यबल (Special Operations Group – एसओजी) और बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक तस्कर के पास से 918 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देशों पर, पुलिस ने जनपद में आपराधिक और अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्रवाई की है।
मुखानी थाना पुलिस ने दो मोटरसाइकिल चोरियां सुलझाई, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
मुखानी थाना क्षेत्र में हुई दो मोटरसाइकिल चोरियों की घटनाओं पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसका पालन करते हुए पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है।
घटना का विवरण:
- गत 16 नवंबर को फरियादी सतीश जोशी पुत्र रमेश चंद्र जोशी निवासी नारीपुर लामाचौड़ की मोटरसाइकिल प्लैटिना, रंग काला, संख्या यूके04डी-4464 चोरी हो गई थी। इस संबंध में मुखानी थाना में अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार को सौंपी गई।
- इसी प्रकार, दिनांक 16.11.2025 को फरियादी दिनेश बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह निवासी चंदन बिहार, अमृताश्रम, ऊंचापुल की मोटरसाइकिल संख्या यूके04वी-9838 की चोरी पर भी अभियोग पंजीकृत हुआ, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक अविनाश मौर्य को सुपुर्द की गई।
गिरफ्तारी और बरामदगी: पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल को मिले निर्देशों के क्रम में, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में और थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच और अन्य माध्यमों से पूछताछ की। इसके फलस्वरूप, दिनांक 24.11.2025 को अभियुक्त पारस देवका पुत्र राजेंद्र सिंह देवका उर्फ राजन निवासी देवपुर देवका, कमलवागांजा, मुखानी, जिला नैनीताल (उम्र 28 वर्ष) को खुशालपुर नई आबादी से जंगल को जाने वाली सड़क से दोनों चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद मोटरसाइकिलें:
- मोटरसाइकिल यूके04डी-4464 (प्लैटिना, काला रंग)
- मोटरसाइकिल यूके04वी-9838
पुलिस टीम में शामिल: उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार, उप निरीक्षक अविनाश मौर्य, कॉन्स्टेबल कुंदन शाही, कॉन्स्टेबल पूरन सिंह।
बनभूलपुरा पुलिस ने अवैध सट्टे पर की बड़ी कार्यवाही, एक आरोपी धरा गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार जनपद में अवैध सट्टा/जुआ के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में तथा प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी के नेतृत्व में दिनांक 24.11.2025 को पुलिस टीम ने अभियुक्त सनी पुत्र शहजादे निवासी इन्द्रानगर ठोकर रेलवे पटरी रोड, बनभूलपुरा (मूल निवासी— मौ. जखीरा, किला थाना, बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष) को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाड़ी-बाड़ी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। अभियुक्त के विरुद्ध जुआ अधिनियम (Gambling Act) की धारा 13 जी (Section 13 G) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बरामदगी: सट्टा पर्ची, पेन, गत्ता और 2800/- रुपये नगदी।
पुलिस टीम में शामिल: उप निरीक्षक जगवीर सिंह, कॉन्स्टेबल दिलशाद अहमद, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल अमित शरण।
918 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार, स्कूटी सीज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह एक बड़ी सफलता है।
पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा सुशील जोशी और विशेष कार्यबल (एसओजी) प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम ने प्रभावी चेकिंग की। अभियान के दौरान अभियुक्त योगेश सिंह बोरा पुत्र बहादुर सिंह बोरा निवासी ग्राम सुनकोट, मुक्तेश्वर थाना, जनपद नैनीताल (उम्र 25 वर्ष) को यात्री शेड, गोला बाईपास रोड से गिरफ्तार किया गया।
कब्जे से 918 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई, जिसका वह स्कूटी संख्या यूके04 एआर 6927 से अवैध परिवहन कर रहा था। स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध बनभूलपुरा थाना पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act – एनडीपीएस एक्ट) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
पुलिस टीम में शामिल: उप निरीक्षक जगवीर सिंह, कॉन्स्टेबल दिलशाद अहमद, कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा (एसओजी), कॉन्स्टेबल अरुण राठौड (एसओजी)।

